Breaking News

रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

औरैया,  चक्रवाती तूफान ताउते के चलते औरैया जिले में पिछले दो दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है जिसके चलते जिले में मूंग, उड़द, मूंगफली, तरबूज व खरबूजा आदि फसलों के नुकसान की संभावना बनी हुयी है। जिले में मंगलवार शाम से रुक-रूककर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। किसानों को इस बारिश से अभी किसी प्रकार का नुकसान नहीं है बल्कि गर्मियों में होनी वाली जुताई के लिए ये बारिश सहायक मानी जा रही है।

वैसे मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगर तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो उससे किसानों की मूंग, उड़द, मूंगफली तरबूज, खरबूजा आदि की फसलों में नुकसान हो सकता है, जिसको लेकर किसान चिंतित भी है।