Breaking News

रियल में मोड्रिक को मिली 10 नम्बर जर्सी

 

मेड्रिड, मिडफील्डर लुका मोड्रिक अपने क्लब रियल मेड्रिड में 10 नम्बर की जर्सी पहनेंगे। कोलम्बियाई खिलाड़ी जेम्स रोड्रिग्वेज के बायर्न म्यूनिख चले जाने के बाद यह जर्सी मोड्रिक को दी गई है। बीते सीजन में मोड्रिक ने रियल में रहते हुए 19 नम्बर की जर्सी पहनी थी लेकिन अब क्लब ने आधिकारिक रूप से उन्हें 10 नम्बर जर्सी दिए जाने की पुष्टि कर दी है।

मोड्रिक अपने देश क्रोएशिया के लिए खेलते हुए भी 10 नम्बर की जर्सी पहनते हैं। मोड्रिक ने 2012 में टॉटेनहम हॉट्सपर का साथ छोड़ते हुए रियल का दामन थामा था जबकि रोड्रिग्वेज दो साल के लोन आधारित करार पर बायर्न पहुंचे हैं।