रियो डी जनेरियो, रियल मेड्रिड के मिडफील्डर मार्सेलो ने इस बात का खुलासा किया है कि वह ब्राजील में ही अपने करियर का समापन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फ्लूमिनेंसे क्लब के साथ हो या रियो डी जनेरियो के क्लब बोटाफोगो के साथ, वह ब्राजील में ही संन्यास लेना चाहते हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत फ्लूमिनेंसे से की थी, लेकिन उनका कहना है कि बोटाफोगो का प्रतिनिधित्व करना उनके बचपन का सपना है। समाचार पोर्टल यूओएल को दिए एक बयान में मार्सेलो ने कहा, मैं फ्लूमिनेंसे के लिए खेलना चाहता हूं लेकिन बोटाफोगो के लिए भी खेलना मेरा सपना है।
यह क्लब मेरे परिवार के बेहद करीब है। साल 2007 के बाद से रियल के लिए अब तक मार्सेलो ने 290 मैच खेले हैं। ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने 47 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 2014 का विश्व कप टूर्नामेंट भी शामिल है। रियल में उनके सबसे करीबी मित्र पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं और मार्सेलो उनके प्रति अपनी प्रशंसा का खुलकर इजहार करते हैं। मार्सेलो ने कहा, मैं रोनाल्डो के प्रयासों और काम को देखता हूं और यह भी देखता हूं कि किस प्रकार वह गोल न दागने या अपनी टीम की मदद न कर पाने के कारण उदास हो जाते हैं। क्या वह अब तक सर्वश्रेष्ठ फुटबालर हैं? शायद, लेकिन औरों के साथ खेलने का मुझे मौका नहीं मिला।