जालौन, उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम झांसी ने नलकूप विभाग के लिपिक अमन कुमार वर्मा को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी अमन कुमार वर्तमान में नलकूप खंड प्रथम सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था।
सिरसा कलार के इटहिया गांव के रिटायर्ड कर्मचारी रामलला दीक्षित को सेवानिवृत्ति के बाद बीमा और इंक्रीमेंट की राशि का भुगतान नहीं मिला था। उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने नलकूप खंड प्रथम उरई के लिपिक अमन कुमार से संपर्क किया।
लिपिक ने भुगतान कराने के लिए कुल राशि का 20 प्रतिशत रिश्वत मांगी और पहले 15,000 रुपए देने को कहा। परेशान रामलला ने इसकी शिकायत झांसी एंटी करप्शन टीम से की।
मंगलवार को दोपहर 2 बजे एंटी करप्शन टीम ने कार्यालय के कक्ष संख्या-2 में ट्रैप लगाकर अमन कुमार वर्मा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ उरई कोतवाली में झांसी एंटी करप्शन टीम ने इस ऑपरेशन को पूरी गोपनीयता से अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।