जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने अलवर जिले में एक हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी देवेंद्र सिंह ने अलवर जिले के कठूमर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसमें उसने कहा था कि थाने में दर्ज एक मामले में उसका व उसके भाई का नाम निकालने के बदले आरोपी ने 5,000 रुपए मांगे और 1,000 रुपए उसी वक्त ले लिए।
ब्यूरो की ट्रेप कार्रवाई में शुक्रवार को आरोपी हेड कांस्टेबल को 4,000 रुपये कथित रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।