मुंबई , टेलीविजन धारावाहिक गंगा में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकीं अभिनेत्री रूप दुर्गापाल कॉमेडी शो करना चाहती हैं। एंडटीवी के इस शो में रूप सुप्रिया के किरदार में थीं। रूप ने कहा, गंगा में हंसमुख टीम के साथ काम करना मजेदार था। मैं प्रोडक्शन टीम के साथ अच्छी तरह परिचित थी, बालिका बधू में भी इसी टीम के साथ काम किया था। मैं आज जो हूं वह बालिका बधू की वजह से हूं। उन्होंने कहा, मैं अगला कॉमेडी शो करने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि असल जीवन में, मैं बहुत मजाकिया हूं और अपने परिवार का मनोरंजन करती हूं।
अकबर बीरबल, स्वरागिनी और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं रूप ने कहा कि वह रियलिटी शोज के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, रियलिटी शोज का बेहतर हिस्सा है कि यह आपकी पहचान बनाता है। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी मैं रियलिटी शो नहीं करना चाहती, बल्कि मैं उसे तरजीह दूंगी, जो गायान या डांस रियलिटी शो को मेरे प्रोफाइल से जोड़े।