व्लाडिवोस्टक (रूस), भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को रूस ओपन ग्रांप्री. में दो खिताब अपने नाम किए। महिला एकल वर्ग में ऋत्विका शिवानी गड्डे ने फाइनल में जीत हासिल की। टूर्नामेंट की चौथी वरीय शिवानी ने महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में एवेजनिया कोसेत्स्काया को 21-10, 21-13 से मात दी। भारत को दूसरा खिताब मिश्रित युगल वर्ग में मिला। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में रूस की व्लादमीर इवानोव और वालेरिया सोरोकिना की जोड़ी को 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-19 से मात दी। पुरुष एकल वर्ग में भारत के सिरील वर्मा को हालांकि फाइनल में हार झेलनी पड़ी। सिरील शानदार संघर्ष करने के बाद मलेशिया के जुल्फिकली जुल्किफली जुल्फादली के हाथों 21-16, 19-21, 10-21 से खिताब हार गए।