रूस के कमचटका प्रायद्वीप में भूकंप…..

कामचत्स्की, रुस के कमचटका प्रायद्वीप में मंगलवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रूसी विज्ञान अकादमी के भूभौतिकीय सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गयी।

भूकंप का केन्द्र दक्षिण पूर्व पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 199 किलोमीटर दूर 43 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।