बैंबोलिम (गोवा), भारत जीएमसी स्टेडियम में रूस के खिलाफ ब्रिक्स अंडर 17 फुटबाल टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरूआत करने के इरादे से उतरेगा। उद्घाटन मैच ब्राजील और चीन के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका पांच देशों के इस टूर्नामेंट की एक अन्य टीम है और आज भारत पहुंचेगी। फाइनल 15 अक्तूबर को खेल जाएगा। भारतीय कोच निकोलाउ एडम ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोट के अलावा उनके पास रूस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पूरी टीम उपलब्ध है। उन्होंने स्वीकार किया कि रूस की टीम काफी मजबूत है।
हाल में यहां संपन्न एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। एडम ने कहा कि ब्रिक्स टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अनुभव के लिहाज से अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने खेल के स्तर में सुधार किया है और एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम इस मैच में बोरिस थंगजाम के बिना उतरेगी जिन्हें एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप में ईरान के खिलाफ मैच के दौरान दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया था। इस बीच रूस के कोच दमित्री उलयानोव ने कहा कि उनकी टीम पिछले दो साल से एक साथ खेल रही है और अगले साल होने वाले अंडर 17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रही है।