मॉस्को, रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के कोमाडोरस्केय ऑस्ट्रावा के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गयी। भूकंप बीरिंग सागर के तटीय क्षेत्र में 33 किलामीटर की गहराई पर स्थित था। पहले भूकंप की तीव्रता को 7.0 बताया गया था लेकिन बाद में इस में सुधार करते हुये इसे 6.9 किया गया। हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद के अनुसार भूकंप के बाद सुनामी की कोई आशंका नहीं जतायी गयी है।