रूस ने फीफा कन्फेडरेशंस कप से पहले चाक-चौबंद की सुरक्षा व्यवस्था
June 7, 2017
मॉस्को, अगले सप्ताहांत से शुरू हो रहे फीफा कन्फेडरेशंस कप के मद्देनजर मेजबान रूस ने सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद कर दिया है, खासकर परिवहन को लेकर विशेष चौकसी बरती जाएगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के सुरक्षा प्रावधान विभाग के प्रथम उपाध्यक्ष एंटन गुस्तोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। गुस्तोव ने कहा, सबसे अधिक जिम्मेदारी मैचों का आयोजन करने वाले शहरों पर होगी। इसके अलावा, हम रूस के अन्य क्षेत्रों से भी पुलिस बल को शामिल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय विशेष ध्यान परिवहन स्थलों जैसे हवाईअड्डों, टर्मिनल और अन्य परिवहन संबंधी सुविधाओं पर दिया जा रहा है। , रूस की संघीय सुरक्षा सेवा विभाग के उप-प्रमुख एलेक्सी लावरिस्चेव ने कहा कि फीफा कन्फेडरेशंस कप-2017 और फीफा विश्व कप-2018 से अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं की प्रक्रिया भी रूस में कड़ी कर दी गई है। एलेक्सी ने कहा, हमने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। सुरक्षा सेवाओं ने बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और संदिग्ध नागरिकता वाले व्यक्तियों के लिए प्रवेश अवरुद्ध कर दिया है, क्योंकि ऐसे लोग आतंकवाद से जुड़े हो सकते हैं।
रूस के संचार मंत्रालय और मास मीडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फीफा कन्फेडरेशंस कप और फीफा विश्व कप के मैचों में शामिल होने के लिए आने वाले खेल प्रशंसकों की पहचान करने के लिए पूरी प्रणाली विकसित की गई है। मंत्रालय के रणनीतिक परियोजना विभाग के निदेशक आंद्रेई रोमानकोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस प्रक्रिया को शीतकालीन ओलम्पिक-2014 में इस्तेमाल किया गया था और इसका परिणाम सकारात्मक आया था। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पहली बार किसी फुटबाल प्रतियोगिता में इस्तेमाल किया जाएगा। इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए इसमें सुधार भी किया जाएगा। रोमानकोव ने कहा कि फैन-आईडी के इस्तेमाल से किसी भी विदेशी दर्शक को बिना वीजा के रूस में प्रवेश हासिल होगा।