मास्को, रूस के स्वेर्दलोवस्क क्षेत्र में एक तेल टैंकर के पलटने के बाद हुए विस्फोट के कारण रविवार को तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गये।
क्षेत्र के आंतरिक मंत्रालय के मुख्य निदेशालय के प्रवक्ता वालेरी गोरेलीख ने बताया कि विस्फोट शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार तड़के 12:15 बजे हुआ। उन्होंने कहा, “लगभग 54 टन ईंधन से भरे टैंकर के चालक ने टैंकर के छत पर सात पर्यटकों को बैठाकर ले जा रहा था।
इसी दौरान चालक टैंकर पर से नियंत्र खो बैठक और टैंकर खाई में पलट गया, जिसके कारण विस्फोट के बाद उसमें आग लग गयी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी।”उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।