Breaking News

रूस में होने वाले कन्फेडरेशंस कप के 3 लाख टिकट बिके

मॉस्को,  रूस में अगले महीने शुरू होने वाले कन्फेडरेशंस कप फुटबाल टूर्नामेंट के अब तक तीन लाख टिकट बिक चुके हैं। रूस के उप-प्रधानमंत्री विताली मुतको ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी  के अनुसार, संवाददाताओं को दिए एक बयान में मुतको ने कहा, करीब तीन लाख टिकट बिक चुके हैं। इनमें से 90 प्रतिशत टिकट रूसी नागरिकों द्वारा खरीदी गई हैं। बाकी बचे टिकट चिली और जर्मनी के नागरिकों ने खरीदे हैं।

देखा जाए, तो अधिकतर बिकने वाले टिकट रूस, पुर्तगाल के बीच होने वाले मैच के हैं। मुतको ने कहा, टिकट बिक्री की प्रक्रिया ब्राजील की मेजबानी में हुए कन्फेडरनेशंस कप-2013 की अपेक्षा धीमी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में हुए कन्फेडरेशंस कप-2009 की अपेक्षा तेज है। फीफा कन्फेडरेशंस कप को अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप के लिए अभ्यास के तौर पर भी देखा जा रहा है। कन्फेडरेशंस कप टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 17 जून से दो जुलाई के बीच होना है।