गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति ने श्रीमती गुप्ता को शपथ लेने के दिन से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।
मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा है कि राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री मनोनीत श्रीमती गुप्ता की सलाह पर भाजपा के नेता प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह , कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को शपथ लेने की तिथि से दिल्ली का मंत्री नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती गुप्ता को बुधवार देर शाम भाजपा की विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
श्रीमती गुप्ता को आज दोपहर रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।