नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता केन्द्र शासित क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक व्यय का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास वित्तीय विभाग का दायित्व है।
बजट सत्र के दूसरे दिन प्रस्तुत बजट में बजट में बुनियादी ढांचा के विकास के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री श्रीमती गुप्ता जब बजट पेश करने के लिए खड़ी हुयी, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए और मेज थपथपा कर उनका अभिवादन किया। श्रीमती गुप्ता ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट न केवल दिल्ली के समग्र विकास के लिए नई राह खोलेगा, बल्कि हर क्षेत्र में उन्नति की संभावनाओं को मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा कि इस बजट से राजधानी में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे के विकास को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में बुनियादी ढांचा के विकास के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवसंरचना क्षेत्र के लिए किये गए प्रावधानों का उपयोग सड़क, पुल, जल निकासी, परिवहन और अन्य सार्वजनिक सेवाओं के विस्तार के लिए होगा। श्रीमती गुप्ता ने विश्वास जताया कि यह बजट दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।
दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आयी भाजपा सरकार का आज यह पहला बजट है।