रेलवे के धावकों अभिषेक और पारुल ने जीती 5000 मीटर दौड़

वारंगल, रेलवे के धावकों अभिषेक पॉल और पारुल चौधरी ने यहाँ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 60वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन बुधवार को क्रमशः पुरुषों और महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ जीत ली।
फेडेरशन कप विजेता अमित जांगिड़ बुधवार को रेस में नहीं उतरे तो मुकाबला अभिषेक और सर्विसेस की तिकड़ी के बीच सिमट गया।अभिषेक ने दौड़ में अधिकाँश समय तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद आखिरी 300 मीटर में रफ़्तार पकड़ी और पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5000 मीटर के विजेता बने।अभिषेक ने 14 मिनट 16.35 सेकंड का समय लिया जबकि सर्विसर्स के धर्मेंदर 14:17.20 के समय के साथ दूसरे और सर्विसेस के अजय कुमार 14:20.98 का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
साढ़े 12 लैप के इस इवेंट में पारुल चौधरी ने भी इन्तजार करो की नीति अपनायी। अधिकतर समय वह कोमल चंद्रकांत जगदाले के पीछे रहीं लेकिन अंतिम 250 मीटर में उन्होंने गति पकड़ कर विजेता बनाने का गौरव हासिल कर लिया। पारुल ने 15:59.69 का समय निकाला जबकि महाराष्ट्र की कोमल ने 16:01.43 का समय लेकर दूसरा और महाराष्ट्र की ही संजीवनी बाबर जाधव ने 16:19.18.का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला पोल वॉल्ट में तमिलनाडु की पवित्रा वेंकटेश ने 3.90 मीटर की ऊंचाई पार की और स्वर्ण जीता जबकि रेलवे की मरिया जैसन ने 3.80 मीटर की ऊंचाई के साथ रजत और कृष्णा रचन ने 3.70 मीटर की ऊंचाई पार कर कांस्य पदक जीता।