रेलवे ने बनाया ऐसा नियम, जो उड़ा कर रख देगा आपकी नींद…

नई दिल्ली, भारतीय रेल में सफर करने वाले ध्यान दें. रेलवे ने हाल ही में जो नियम बनाया है वह आपकी नींद उड़ा सकता है. रेल में सफर करने के दौरान सोने को लेकर आपने कई बार झगड़े होते देखे होंगे, इस झगड़े को कम करने के लिए रेलवे ने सोने के आधिकारिक समय में एक घंटे की कटौती कर दी है.

 सांसद महंत चांदनाथ का निधन, पीएम मोदी सहित नाथ सम्प्रदाय व यादव समाज शोकाकुल

 पहले यात्रियों के पास रात 9 बजे तक सोने का ऑप्शन था. यह सर्कुलर रेलवे बोर्ड सदस्य और यात्री मार्केटिंग के डायरेक्टर विक्रम सिंह द्वारा जारी किया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, “रिजर्व्ड बोगियों में यात्रियों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने की सुविधा दी जाती है. बाकि समय में यात्रियों को बैठने की सुविधा दी जाती है. दिन के वक्त आरएसी टिकट वाले यात्री और साइड अपर बर्थ वाले यात्री साइड लोवर बर्थ में बैठ सकते हैं.

सभापति रमेश यादव दिलायेंगे, सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों को शपथ

 इसमें यात्रियों से अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने की अपील की गई है. इसमें लिखा है, “यात्रियों से निवेदन है कि यदि बीमार, दिव्यांग या गर्भवती महिलाओं को तय समय से अधिक समय तक सोना है तो उनका सहयोग करें.”

जब खुद पर पड़ी तो मीडिया ने स्वीकारा- नोटबंदी के कारण आर्थिक स्थिति हुई खराब

Related Articles

Back to top button