नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज से छूट की सीमा बढ़ाकर सितंबर कर दी है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब सरकार ने यह समयसीमा इस साल सितंबर के आखिर तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि सरकार ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद सेवा शुल्क हटा दिया था।
अब सितंबर तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क से छूट मिलती रहेगी। आईआरसीटीसी के जरिये रेल टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रुपये प्रति टिकट का सेवा शुल्क लगता है। नोटबंदी के बाद 23 नवंबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 के बीच टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क से छूट दी गयी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जून, 2017 तक कर दिया गया था। अब यह छूट सितंबर तक मिलती रहेगी।