केंद्र सरकार ने अपना तीसरा रेल बजट पेश किया। रेल बजट 2016-17 में यात्री किराया और माल भाड़े में कोई बदलाव न करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान देकर इसे लोक लुभावन बनाने की कोशिश की है। 68 मिनट के रेल बजट भाषण में उन्होंने रेलवे के लिए एक स्वतंत्र नियामक की जरूरत बताई।रेल मंत्री ने 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट देने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि हर स्टेशन पर वाई-फाई मिलेगा। इसबार हमसफर, तेजस, उदय औरअंत्योदय चार नई ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने 2020 तक बिना गार्ड या गेटमैन वाली क्रॉसिंग को खत्म करने का टारगेट रखा है। प्रत्येक रेलगाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोवर बर्थ का कोटा 50 फीसदी बढ़ाकर 120 किया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांग यात्री योजना के दायरे में और अधिक स्टेशनों को शामिल किया जाएगा ।
उन्होंने रेलगाड़ियों में 65 हजर अतिरिक्त बर्थ, 2,500 वाटर वेंडिंग मशीन, रेल डिब्बों में 17 हजार जैविक शौचालय, 1,780 ऑटोमेटिक टिकटिंग मशीन, एक बार में 1,20,000 उपयोगकर्ताओंको ई-टिकट देने की सुविधा और 408 स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सुविधा देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आज हम सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। यह बजट लाखों लोगों को सेवा देकर बदलाव और हमारे देश की यात्रा का दस्तावेज तैया करेगा।भारत का 64,460 किलोमीटर का रेल मार्ग दुनिया में चौथा सबसे बड़ा है। इससे आगे अमेरिका, रूस और चीन हैं। देश में कुल लगभग 21 हजार रेलगाड़ियां रोजाना 2.3 करोड़ यात्रियों को यात्रा सेवा और 30 लाख टन माल ढुलाई सेवा देती हैं।
– 2020 तक मालगाड़ी की एवरेज स्पीड 50 किमी/घंटा, मेल/एक्सप्रेस की 80 किमी/घंटा करने का टारगेट
– 2020 तक संरक्षा रिकॉर्ड में पर्याप्त सुधार के लिए हाई लेवल टेक्नोलॉजी
गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज- बाल्मीकि नगर
औनिहार- जौनपुर
एटा- कासगंज
कपिलबस्तु- बस्ती
आनंदनगर- धुधली वाया महाराजगंज
बस्ती- फैजाबाद
हरदोई- बिलग्राम- कन्नौज
मलिहाबाद- इटौंजा
बढनी- काठमांडू
फाफामउ — इलाहाबाद
बस्ती — फैजाबाद
जंघाई — मछलीशहर
सहजनवां – दोहरीघाट
काशीपुर – धामपुर
अरुनीहार — जौनपुर
जौनपुर –टांडा
अमेठी — प्रतापगढ — जंघाई
बाराबंकी — अकबरपुर
मउ – शाहगंज
भटनी – अरुनीहार
अरुनीहार – जौनपुर
बुढवल — गोंडा
फरुखाबाद — शमशाबाद
बरेली– चनहेटी
कटका — माधोसिंह
बढनी — त्रिलोकपुर
फतेहगढ — फरुखाबाद में दो रोड ओवर ब्रिज
कायमगंज — रुदायन
मउ — इंदारा
मेंडू — हाथरस
कानपुर – अनवरगंज – कासगंज
रावतपुर — कल्याणपुर
कादीपुर — सारनाथ
जौनपुर — जाफराबाद
इलाहाबाद — फैजाबाद ( मउ के पास )
फैजाबाद — वाराणसी ( बाबतपुर के पास )
अरुनीहार — जौनपुर
गोंडा — लखनउ
भैरवा — भनकटा
अरुनीहार -वाराणसी
भटनी — वाराणसी
गोंडा — लखनउ
ऐशबाग –मैलानी के बीच दो सबवे बनेगे
आनंदनगर – बढनी
वाराणसी सिटी — सारनाथ
कादीपुर — सारनाथ