रेल मंत्रालय का टिकटों पर सुरक्षा उपकर लगाने पर विचार

नई दिल्ली, रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं से चिंतित रेल मंत्रालय ट्रेन टिकटों पर सुरक्षा उपकर लगाने पर विचार कर रहा है ताकि इसके इस्तेमाल से दुर्घटना रोधी संबंधी प्रयासों को मजबूत किया जा सके। नई पहल के अनुसार रेल विभाग को मौजूदा वित्त वर्ष में बजट में निर्मित सुरक्षा कोष के लिये 5,000 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व एकत्र करना होगा।