रेल हादसा,ट्रेन से कट कर महिला की मौत….

नोएडा,  शहर के थाना बिसरख क्षेत्र में चिपयाना बुर्ज रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आज सुबह चिपयाना बुर्ज रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में महिला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सुनील नामक युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, या वह चलती ट्रेन से गिर गई।

Related Articles

Back to top button