लखनऊ, बहुजन समाजपार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर देहात के पुखरायां में रविवार को तड़के हुए रेल हादसे को दुःखद और दर्दनाक बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे। घायलों को तुरंत मुक्त व बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने के साथ ही मृतकों और घायलों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता दी जाए। बसपा प्रमुख ने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए यहां कहा कि यह काफी बड़ा व अति दर्दनाक रेल हादसा है। हादसे में अभी तक करीब 100 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है और बड़ी संख्या में यात्री गंभीर रूप से घायल हुये हैं। इसलिए केन्द्र सरकार इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की दुःखद व पीड़ादायक घटना आगे ना हो सके।