रेल हादसे के जांच परिणाम आने से पहले छह अधिकारियों पर गिरी गाज

नई दिल्ली, पुखरायां ट्रेन एक्सीडेंट की गाज उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरी है। झांसी के डीआरएम एसके अग्रवाल का ट्रांसफर कर रांची भेज दिया गया है, जबकि पांच अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर-कैरिज एंड वैगन नावेद तालिब, डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-लाइन एमके मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर परमानेंट-वे, पुखरायां ईश्र्वर दास तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर-कैरिज एंड वैगन, परमानेंट-वे अंबिका प्रसाद ओझा तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर-परमानेंट-वे जूही सुशील कुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं।
लंबे अरसे बाद यह पहला मौका है जब दुर्घटना की जांच के परिणाम आने से पहले उसके लिए संभावित रूप से जिम्मेदार वरिष्ठ अफसरों पर कार्रवाई की गई है। रेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऐसा दुर्घटना की गंभीरता और जनमानस पर पड़े प्रभाव व गुस्से को शांत करने के मद्देनजर किया गया है।