रैपर बादशाह दिखाएंगे अभिनय कौशल

badshah-01-46-1485071598-160818-khaskhabarमुंबई,  रैपर बादशाह पहली बार लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की आगामी कड़ी में अपना अभिनय कौशल दिखाते नजर आएंगे। बादशाह ऑनस्क्रीन जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के संगीत कार्यक्रम में अभी को पार्टी शुरू हुई है, और डीजे वाले बाबू जैसे गीतों पर थिरकते नजर आएंगे।

बादशाह ने कहा, मुझे एक्टिंग से डर लग रहा था, लेकिन पूरी टीम बहुत अच्छी है। उन्होंने इसे आसान और मजेदार बना दिया। यह मेरे पहला टेलीविजन धरावाहिक है और अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया और मैं इस शो में लौटना चाहूंगा। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में नायरा की भूमिका निभा रहीं शिवांगी ने कहा, पर्दे पर संगीत की शाम यादगार है। इस अवसर पर बादशाह के आने से बेहतर व बड़ा कुछ और नहीं हो सकता था।

Related Articles

Back to top button