रॉकआॉन-2 में ,श्रद्धा कपूर गाएंगी तीन गाने

sradha kapoorनई दिल्ली, बॉलीवुड में फिल्म आशिकि से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं। फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ श्रद्धा अपनी  सिंगिंग के लिए भी काफी मशहूर हैं। अब वह अपनी आने वाली फिल्म रॉकआॉन 2 में भी तीन गाने गाती नजर आयेंगी। श्रद्धा इन दिनों शुजात सौदागर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉक ऑन 2 में काम कर रही हैं। फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर चाहते है कि ये गाने श्रद्धा ही गाएं। इससे पहले भी श्रद्धा प्ले बैक सिंगिंग कर चुकी हैं। पहले रिलीज हुए अपने गानों की सफलता से उत्साहित होकर ही श्रद्धा ने सिंगिंग करने का फैसला लिया। उन्होंने पहली बार फिल्म एक विलेन के लिए गाना गाया था।

फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म के लिए श्रद्धा पहले ही बतौर सिंगर दो गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं और अब चर्चा है फिल्म के एक और गाने को वह रिकॉर्ड करेंगी। फिल्म को इसी साल 11 नवम्बर को रिलीज किये जाने की योजना है।

Related Articles

Back to top button