रॉकस्टार मिक जैगर के प्रशसंकों के लिए खुशखबरी

नयी दिल्ली,  गायक और लेखक मिक जैगर के प्रशसंकों के लिए खुशखबरी है। यह रॉकस्टार अभी भारत भ्रमण पर हैं। गायक का कहना है कि वह भारत के सुंदर स्थलों और संगीत का आनंद उठा रहे हैं। जैगर ने अपनी भारत यात्रा के बारे में इंस्टाग्राम पर बताया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, भारत के नजारों और संगीत का आनंद ले रहा हूं।  तस्वीर में वह एक लग्जरी होटल में खड़े दिख रहे हैं और शायद यह तस्वीर राजस्थान की है। जैगर की इस यात्रा की अवधि और मकसद का पता नहीं है।

Related Articles

Back to top button