रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नेगेटिव किरदार निभायेगी जया बच्चन

मुंबई, बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जया बच्चन आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नेगेटिव किरदार निभाती नजर आयेगी।

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बना रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में जया बच्चन की भी अहम भूमिका है। बताया जा रहा है कि जया बच्चन इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आयेगी। इस रोल को निभाने के लिए करण जौहर को उन्हें काफी मनाना पड़ा था, जिसके बाद वह इसे करने के लिए मान गईं।

जया बच्चन इससे पूर्व करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कल हो ना हो’ में काम कर चुकीं हैं। फिल्म में जया बच्चन के अलावा शबाना आजमी की भी अहम भूमिका होगी।इस फिल्म में दोनों के रोल को दमदार बनाने के लिए दोनों के लुक और आउटफिट्स तक पर खासा ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button