रॉक ऑन 2 का पोस्टर रिलीज

rock onनई दिल्ली, फिल्मकार फरहान अख्तर ने 2008 में आई अपनी रॉक म्यूजिकल फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल रॉक ऑन 2 का पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म रॉक ऑन 2 में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली श्रद्धा कपूर और शशांक अरोरा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फरहान ने फेसबुक और ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर एक साथ जारी किया। इस फिल्म से शुजात सौदागर अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी।इस फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय म्यूजिक देंगे और इसके लिए श्रद्धा कपूर ने भी गाने रिकॉर्ड किए हैं। पोस्टर से पहले फरहान अख्तर ने फिल्म की कास्ट का एक फोटो भी ट्वीट किया। आठ साल पहले आई रॉक ऑन में फरहान अख्तर पहली बार अभिनेता और गायक के रूप में दुनिया के सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button