रॉबर्ट वाड्रा ने पंजाब, गोवा, मणिपुर मे कांग्रेस की जीत पर के लोगों का किया धन्यवाद

robert-vadraनई दिल्ली,  उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस पर विश्वास जताने के लिए पंजाब, गोवा तथ मणिपुर के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए आज कहा कि पार्टी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिली हार से सबक लेने की जरूरत है। श्री वाड्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कहा, कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताने के लिए पंजाब, गोवा तथा मणिपुर के लोगों का धन्यवाद। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भारतीय जनता पार्टी को बधाई। उन्होंने कहा कि हर चुनाव सबक, नई वास्तविक्ता तथा कुछ नये सवालों का छोड़ता है। सबक से सीखने, वास्तविकता को स्वीकार करें और सवालों का जवाब दें। गौरतलब है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव बहुत खराब प्रदर्शन किया जबकि पंजाब में स्पष्ट बहुमत से अधिक सीटें मिली। इसके अलावा गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।

Related Articles

Back to top button