नयी दिल्ली , सरकार ने रोजगार के बारे में विश्वसनीय डाटा की उपलब्धता के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया की अध्यक्षता में एक कार्यबल गठित किया है।
यह कार्यबल रोजगार डाटा उपलब्ध कराने के लिए उपायों की सिफारिश करेगा। कार्यबल में श्रम सचिव सत्यवतीए सांख्यिकी सचिव डॉ़ टी सी ए अनन्तए नीति आयोग के प्रोफेसर पुलक घोष और भारतीय रिजर्व बैंक के सदस्य मनीष सबरवाल सदस्य होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार के बारे में विश्वसनीय डाटा समय पर उपलब्ध कराने के लिए देश की सांख्यिकीय संरचना में मौजूद अंतराल को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और सम्बन्धित मंत्रालयों को उपाय सुझाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि इस कार्य को तेजी से किया जाए ताकि विश्वसनीय डाटा के आधार पर रोजगार के लिए नीतियां बनायी जा सकें।