रोजगार मेले में 152 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

कौशांबी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत गुरूवार को इण्टर कॉलेज, कौशाम्बी के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 320 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 04 नियोक्ता कम्पनियों द्वारा कुल 152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

रोजगार मेले का शुभारम्भ जिला उपाध्यक्ष भाजपा अरविन्द द्विवेदी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अजय पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद भार्गव, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के के राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला एवं डीपीएम शिव नरेश शुक्ला सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button