
शमी इन दिनो दुबई में चैंपियंस ट्राफी के लिये भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मौलाना शहाबुद्दीन ने क्रिकेटर के रोजा न रखने पर एक वीडियो जारी कर कहा “ इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है और आकिब,बालिग, पुरुष महिला हर एक को रमजान में रोजा रखना फर्ज होता है। शमी ने रोजा न रख कर बड़ा गुनाह किया है। वह शरीय कठघरे में खड़े है।”
उन्होने कहा “ मैं उन्हे हिदायत देता हूं कि वह क्रिकेट खेलें या कुछ भी करें मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाने की जिम्मेदारी भी बंदे पर है। इन तमाम चीजों को मो शमी को समझना चाहिये।”