रोडीज रियल हीरोज में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित

नयी दिल्ली , रियलिटी शो एमटीवी रोडीज रियल हीरोज ने अपने 16 वें संस्करण में एडवेंचर.रियलिटी में भाग लेने के इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित किया है।

एमटीवी का यह शो भारतीय युवाओं के लिए रोमांच के अर्थ को पुनर्परिभाषित करता है। इस शो में साहसए सम्‍मान और बहादुरी की कहानियों को दिखाया जायेगा और इस सीजन के माध्‍यम से साहसिकता के इस कारनामे को सम्‍मान दिया जायेगा।

एमटीवी ने यहां जारी बयान में कहा कि दर्शकों को ऑनलाइन नॉमिनेशंस के माध्‍यम से अपने श्रियल लाइफ हीरोज को नॉमिनेट करने के लिए असली जिंदगी की साहसिकता देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है। प्रत्‍येक शहर में ऑडीशंस के दौरान बताई जाने वाली उनकी कहानियों के आधार पर चार हीरोज को रोडी बनने के लिए चुना जायेगा।

Related Articles

Back to top button