मैड्रिड, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा द्वारा साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने संन्यास के बाद कोचिंग को करियर बनाने की बात से इनकार कर दिया है। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो का मानना है कि कोचिंग मुश्किल काम है।
फीफा की आधिकारिक वेबसाइट पर रोनाल्डो के हवाले से कहा गया है, यह बहुत मुश्किल है.. कभी नहीं। उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन इस पल मैं खुद को कोच की भूमिका मैं नहीं देख रहा हूं। रोनाल्डो का बीता साल शानदार रहा है। उन्होंने रियल मेड्रिड के लिए खेलते हुए चैम्पियंस लीग और क्लब विश्व कप का खिताब अपने नाम किया और पुर्तगाल को यूरो कप-2016 का विजेता बनाया। यूरो कप के फाइनल में रोनाल्डो चोटिल हो गए थे। बावजूद इसके पुर्तगाल ने यह मैच 1-0 से जीता था।