रोपोसो ने होली के लिए लाँच किये तीन नये फिल्टर

नयी दिल्ली , सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफाॅर्म रोपोसो ने हाेली के मद्देनजर अपने प्लेटफॉर्म पर तीन नये फिल्टर लाँच करने की घोषणा की है जिससे यूजर अपने म्यूजिक एवं डांस के वीडियो को होली के रंगो में रंग पायेंगे।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि रोपोसो अपने यूजरों को खुश रखने के लिए समय. समय पर नए नए वीडियो फिल्टर उपलब्ध कराता है होली के इस उत्सव पर रोपोसो तीन नए वीडियो फिल्टर लाँच कर रहा है जिसे उपयोग करके यूजर अपने म्यूजिक और डांस वीडियो को होली के रंगों में रंग पायेंगे और वीडियो को रंगीन बना पायेंगेद्य ये तीन फिल्टर होली है ए प्ले होली और रंग दे है।

ये तीनों फिल्टर आईओएस और एंड्रायड दोनों यूजरों के लिए उपलब्ध है। इन फिल्टर को उपयोग करने के लिए एप्लीकेशन में जाकर कैमरे पर क्लिक करना है और फिर ये तीनों फिल्टर बटन दिखेंगे।

Related Articles

Back to top button