बीजिंग, चीन के एक अखबार में रोबोट रिपोर्टर का पहला लेख छपा है। खास बात यह है कि इस रोबोट ने 300 शब्दों का यह लेख मात्र एक सेकंड में लिखा। गुआंगझू के सदर्न मेट्रोपोलिस दैनिक में प्रकाशित यह लेख वसंत महोत्सव की यात्रा में होने वाली भीड़ पर केंद्रित है।
पीकिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वान शीआओजुन ने बताया कि शीआओ नान नामक यह रोबोट रिपोर्टर लघु कहानियों के साथ ही बड़ी-बड़ी खबरें लिखने में भी सक्षम है। वान ने कहा कि यदि स्टाफ रिपोर्टरों से तुलना की जाए तो शीआओ नान के पास प्रभावशाली डेटा विश्लेषण क्षमता है। यह बहुत तेज लेख लिखता है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि बुद्धिमान रोबोट जल्द ही रिपोर्टरों की जगह लेने में सक्षम हो जाएंगे। दरअसल, इस तरह के प्रयोग चीन के सरकारी मीडिया कर्मियों में बेचैनी पैदा कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि भविष्य में उनकी नौकरियां चली जाएंगी।