Breaking News

रोस्टन चेस को वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम में मिली जगह

एंटिगा, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रोस्टन चेस को वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीमे में पहली बार जगह मिली है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में 14 में से 12 वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेली थी।

उस सीरीज में खेलने वाले विकेटकीपर चाडविक वाल्टन और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज विरासामी पेरमाउल को टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले साल टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले चेस ने अपने आप को एक अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया है। उन्होंने अभी तक खेले 10 टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े हैं। साथ ही वह एक अच्छे ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं।

क्रिकेट वेस्ट इंडीज  की चयन समिति के अध्यक्ष कार्टनी ब्राउन के हवाले से लिखा है, इससे पहले भी हमने उनकी हरफनमौला काबिलियत को देखते हुए उनके नाम पर विचार किया था। पिछली टेस्ट श्रृंखला और पीसीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण इस बार हमने उन्हें शामिल करने का फैसला किया। टीम: जैसन होल्डर , देवेंद्र बिशू, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शेनन ग्रेब्रिएल, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जैसन मोहम्मद, एशले नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल।