Breaking News

रौनक की शानदार बल्लेबाजी ने पुश दहिया को दिलाई जीत

नयी दिल्ली,  पुश एकेडमी क्रिकेट लीग अंडर-13 में रौनक मोदी (नाबाद 94) और अक्षत पाराशर (4/13) के शानदार खेल की बदौलत पुश दहिया ने मेपल क्रिकेट कोचिंग को 163 रनों से हरा दिया। रौनक मोदी क्रैगबज मैन ऑफ द मैच रहे।

स्कोर: पुश दहिया: 40 ओवर में 246/4: रौनक मोदी नाबाद 94 (73बाॅल, 11×4, 1×6), रिवान वीर भयाना 55 , मयंक शर्मा (1/17)। मेपल क्रिकेट कोचिंग: 83/10 (ऑल आउट) 29.1 ओवर में: आर्यन गोगु 33, अक्षत पाराशर (4 विकेट-13 रन), शिशिर रॉय (2 विकेट)

शौर्य पंडित ने वी क्रिकेट लीडर्स को दिलाई आसान जीत :लीग के एक अन्य मैच में क्रैगबज मैन ऑफ द मैच शौर्य पंडित (4/18) और तरुण सिंह (45) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वी क्रिकेट लीडर्स ने रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हरा दिया ।

वी क्रिकेट लीडर्स: 132/4, 29.3 ओवर में: तरुण सिंह 45, प्रत्युष सिंह (2/27), रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी: 40 ओवर में 131/6: साची 51 शौर्य पंडित (4 विकेट-18 रन)

आयुष भारद्वाज चमके: एक अन्य मुकाबले में आयुष भारद्वाज(158*) और किशन भंडारी (6/3) के योगदान से युजी चहल क्रिकेट अकादमी ने पुश ट्यूलिप को 290 रनों से हराया। आयुष भारद्वाज क्रैगबज मैन ऑफ द मैच रहे।आयुष ने 81 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके और नौ छक्के लगाए। यूजी चहल ने 39.1 ओवर में नौ विकेट पर 362 रन बनाये जबकि पुश ट्यूलिप की टीम नौ विकेट पर 72 रन ही बना सकी।

समीर खान की आतिशी पारी: रविंदर फगना ने क्रैगबज मैन ऑफ द मैच समीर खान 98 और हर्ष कुमार सिंह 51 ने अपने शानदार प्रदर्शन से महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया। रविंदर फगना ने 40 ओवर में 209/4 का मजबूत स्कोर बनाया जबकि महेश क्रिकेट अकादमी: 35.4 ओवर में 126/10 रन पर सिमट गयी।

बग्गा का शानदार प्रदर्शन:अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से क्रैगबज मैन ऑफ द मैच अर्नव एस बग्गा (53 रन और 4 विकेट) ने युग क्रिकेट अकादमी के खिलाफ खेलते हुए एलबी शास्त्री को 5 विकेट से जीत दिलाई।