लंदन स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के सम्मान में बने स्मारक का औपचारिक उद्घाटन शीघ्र ही किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास कर रहा है। मकान को भारतीय संविधान का खाका तैयार करने वाले बाबा साहेब के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां रहते हुए बाबा साहेब ने कुछ शोध पत्र लिखे। शोध पत्रों के साथ, अंबेडकर हाउस की पहली और दूसरी मंजिल पर कुछ कलाकृतियां भी रखी जाएंगी। सूत्रों के अनुसार छात्रवृत्ति के माध्यम से चुने गए दो छात्रों को प्रतिवर्ष मकान के तीसरी मंजिल पर रहने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ उद्घाटन समारोह मे भाग लेंगे।