लंबे विवाद के बाद पदमावती नए नाम के साथ इस दिन होगी रिलीज…

नई दिल्ली,  बॉक्स ऑफ़िस पर न चाहते हुए भी इस महीने एक महाभारत होने जा रहा है क्योंकि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट सामने आ गई है.

पहले यह फिल्म ‘पद्मावती’ के नाम से 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन करणी सेना समेत कई राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. उनके ट्वीट के मुताबिक, यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

ठीक उसी दिन, जिस दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन आ रही है. इस घमासान के चलते अय्यारी को 9 फरवरी को शिफ्ट होना पड़ा है. सस्ते और हाइजेनिक सैनिटरी नैपकिंस बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी पर बनी पैड मैन पहले 26 जनवरी को आने वाली थी लेकिन चार दिन पहले रिलीज़ डेट को एक दिन पहले यानि 25 जनवरी कर दिया गया.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैड मैन के निर्माता 25 जनवरी को ही अपनी फिल्म रिलीज़ करने के निश्चय पर दृढ़ हैं. इस बीच  ख़बर आ गई कि पद्मावत  25 जनवरी को रिलीज़ होगी.

Related Articles

Back to top button