लंबे समय से ये मेरा सपना था, बयां करने के लिए शब्द नहीं: पीवी सिंधू

pv-sindhuनई दिल्ली, चाइना ओपन का खिताब जीतकर पहली बार कोई सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने वाली ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू बेहद खुश हैं। सिंधू का कहना है कि ये खिताब जीतना लंबे समय से उनका सपना था जो आखिरकार सच हो गया। 21 वर्षीय सिंधू ने टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में चीन की सुन यू को कड़े मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-11 से मात देकर मैच और खिताब जीता। सिंधू ने मैच के बाद कहा, ये लंबे समय से मेरा सपना था कि मैं एक सुपर सीरीज जीतूं। ओलंपिक के बाद सब मुझसे पूछ रहे थे कि आगे क्या? मेरे लिए सुपर सीरीज खिताब जीतना जरूरी था।

ओलंपिक के बाद जिंदगी में काफी बदलाव आ गया है। लोगों ने सोचा था कि मैं वापस लौटने में लंबा समय लूंगी लेकिन मैंने कड़ी मेहनत की। ये मेरा पहला सुपर सीरीज खिताब है और मैं बहुत खुश हूं। इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। स्टार भारतीय महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत ने 2014 में चाइना ओपन का खिताब जीता था। सिंधू ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो पूर्व विश्व नंबर.1 (साइना नेहवाल) द्वारा दर्ज की गई सफलता को हासिल करने में सफल रहीं।

Related Articles

Back to top button