लखनऊ, लखनऊ की तनुश्री पाण्डेय ने दक्षिण कोरिया के शिंचियोन में 18 से 25 नवम्बर के बीच खेली जा रही तीसरी विश्व जूनियर साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता है।
बालिका अंडर.15 वर्ग के मुकाबले में तनुश्री ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सफलता अर्जित की। तनुश्री को सेमीफाइनल में जापान की हामाशिमा रेइना के हाथों 0.4 से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
उन्होंने क्वालीपफायर राउंड में अपने सफर की शुरूआत करते हुए थाईलैंड की प्रमिता चंतासामित को 4.0 से हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया। मुख्य दौर में तनुश्री ने प्री क्वार्टर फाइनल में कम्बोडिया की मेठ मरियन ;एशियन गेम्स प्लेयरद्ध को 4.2 सेए क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की बीण् चिनमूरून को 4.0 से हराकर सेेमीफाइनल में प्रवेश किया था।