लखनऊ की प्रिया ने स्पेशल ओलंपिक में जीते दो स्वर्ण

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बेटी प्रिया कुशवाहा ने स्पेेशल ओलंपिक 2019 में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। सेना सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ कैंट स्थित आशा स्कूल की प्रिया कुशवाहा ने रोलर स्केटिंग के आयोजन में अबु धाबी में चल रहे स्पेशल ओलंपिक 2019 में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

प्रिया ने 1000 मीटर और 300 मीटर वर्ग में स्वर्ण पदक और 2 गुणा 100 मीटर रिले में कांस्य जीता है। आशा स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा बसु ने बताया कि यह वास्तव में स्कूल के लिए एक गौरव का क्षण है। प्रिया को यहां कोचिंग दी गई थी। उसे अबु धाबी में स्पेशल ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 292 एथलीटों में से एक के रूप में राज्य और विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों के लिए चुना गया था।

यह प्रिया तथा उसके कोच अजीत कुमार और उनके माता.पिता के जुनूनए समर्पण और दृढ़ता की सफलता की कहानी है। उन्होंने बताया कि विशेष ओलंपिक 2015 में भी इसी स्कूल के मास्टर प्रबेरूप सेखों ने लॉस एंजेलिस में रोलर स्केटिंग इवेंट में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया था।

Related Articles

Back to top button