लखनऊ के जितेश सिंह देव ने आज पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब अपने नाम किया। वह अब मिस्टर वर्ल्ड 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के फाइनल में 17 युवा पहुंचे, जिसमें – पवन राव, सागर अरोड़ा, अमित मलिक, बाला जी, कमलेश सोलंकी, प्रियांक शर्मा, अंकित शर्मा, शेख तनवीर हुसैन, सनम बरार, क्रुशाल अहुजा, अभि खजुरी और लक्ष्य शर्मा आदि पहुंचे।अभि खजूरिया पहले और पवन राव दूसरे रनर अप चुने गए। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने खिताब दिया। कंगना रनौत के अलावा विजेंद्रंर सिहं भी इस फिनाले में पहुंचे।
लखनऊ के रहने वाले जितेश सिंह देव, पेशे से एक्टर हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से की है। जितेश सिंह देव का एक ड्रीम है जिसे वो पूरा करना चाहते हैं। वह मिस वर्ल्ड 2017 की मानुषी छिल्लर को डेट पर ले जाना चाहते हैं।
खिताब जीतने के बाद देव ने ‘पीटीआई’से कहा, ‘‘मैंने कुछ भी सोचा नहीं था लेकिन हां, मुझे खुद में यकीन था। विश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है। जब मेरा नाम पुकारा गया तो मैं निशब्द हो गया…’’ देव ने कहा, ‘‘खिताब जीतने के साथ जिम्मेदारी बढ़ जाती है। (मिस्टर वर्ल्ड) प्रतियोगिता कठिन होने जा रही है। आज मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं लेकिन कल से नयी यात्रा शुरू होगी और मुझे कड़ी मेहनत करनी है।’’