लखनऊ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार आज लखनऊ पहुंच रही हैं. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी चार दिनों तक लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल ताज में रुकेंगीं. होटल में खास तैयारियां की जा रही है.
महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी लखनऊ में अपना पहला मेगा रोड शो करेंगी. 9 घंटे के इस रोड शो के दौरान प्रियंका का साथ देंगे, उनके भाई और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया.
रोड शो एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस के पार्टी दफ्तर तक का होगा, जिसमें तकरीबन 3 दर्जन जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा. प्रियंका गांधी लगभग हर चौक-चौराहे पर बने महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए आगे बढ़ेंगी. आखिर में माल्यार्पण राजीव गांधी की प्रतिमा पर होगा, जो कांग्रेस दफ्तर के ठीक सामने चौराहे पर लगी है.