लखनऊ, गोमतीनगर स्थित फन मॉल में कल आतंकियों ने हमला कर दिया। वहीं सैकड़ों लोगों को बंधक बना दिया। ताबड़तोड़ गोलियां भी बरसाई गई। इसकी जानकारी सिक्योरिटी गार्ड ने कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने अलर्ट जारी किया और आनन-फानन में रेस्क्यू और आतंकियों से निपटने के लिए एटीएस, एनडीआरएफ, एसडीआरएप, पीएसपी, पुलिस और होमगाड्र्स के अलावा बीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड, सिविल डिफेंस मौके पर पहुंच गए। बता दें, एटीएस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, पुलिस ने पहला सबसे बड़ा नाटकीय संयुक्त अभ्यास किया।
जवाबी कार्रवाई में एटीएस के विशेष दस्ते ने पूरी इमारत को चारो तरफ से घेर लिया। मॉल के अंदर और छत पर फंसे पुरुष, महिलाएं और बच्चे चीख पुकार कर रहे थे। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। इस बीच एटीएस इंस्पेक्टर पवन कुमार की लीडरशिप में कवरिंग फायर देते हुए एक दस्ता मॉल के अंदर दाखिल होता है। उधर, राहत एवं बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आरपी भारती ने अपनी यूनिट को अलर्ट किया। आनन-फानन में मेडिकल बेस बनाया गया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र पांडेय ने माइक से कमांड एवं निर्देश देना शुरू किया।