लखनऊ, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री उस वक्त काफी गदगद दिखे जब वहां उन्होंने एक सब इंस्पेक्टर की लिखी कविता सुनी। ये कविता योग पर आधारित होने की वजह से पीएम अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाये और खुद आगे बढ़कर सब इंस्पेक्टर से हाथ मिलाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।इतना ही नहीं कुलदीप सिंह लखनऊ के पहले सब-इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया. प्रधानमंत्री ने उनके द्वारा योग पर लिखी कविता की खूब तारीफ भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुलदीप की इस कविता से इतने प्रभावित हुए कि राजभवन में तैनात एसआई को उन्होंने खुद बुलाकर उनकी तारीफ की.कुलदीप ने बताया कि दरअसल उन्होंने एक कविता लिखी थी जिसे उन्होंने गवर्नर रामनाईक को दिखाई. गवर्नर को वो कविता बहुत पसंद आई तो उन्होंने उसे फ्रेम करा लिया. सोमवार को जब सीडीआरआई और एकेटीयू में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पीएम राजभवन पहुंचे तो राज्यपाल ने उन्हें यह कविता दिखाई, जिसके बाद पीएम ने मुझसे हाथ मिलाकर कविता की तारीफ की.