लखनऊ, यूपी मे बद्तर कानून व्यवस्था का आलम यह है कि राजधानी के सबसे वीआईपी क्षेत्र और बीजेपी के लोग भी अब सुरक्षित नही रहे. विधान भवन से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार रात बीजेपी के एक पूर्व विधायक के बेटे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन अभय प्रसाद ने बताया कि डुमरियागंज के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी (36) की हजरतगंज चौराहे के नजदीक स्थित कसमंडा हाउस परिसर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.स मामले में परिजनों ने हत्या के आरोप में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि वैभव को कुछ लोगों ने कसमंडा हाउस स्थित उनके आवास से नीचे बुलाया और उनके बीच बातचीत के दौरान विवाद हो गया और उन्हें गोली मार दी गई. आनन-फानन में पुलिस घायल वैभव को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या की वजह के पीछे प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है.
यह घटना जिस जगह हुई वह विधान भवन से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है और इस समय विधानमंडल का शीत सत्र चल रहा है. मूलरूप से दमवापुर जगतराम, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर निवासी पूर्व बीजेपी विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी हजरतगंज स्थित कसमंडा हाउस अपार्टमेंट के कमरा नंबर 22 में रहते थे. वह गांव के प्रधान थे और उनकी मां संध्या तिवारी बीडीसी हैं.