लखनऊ के हसनगंज में हुई हत्या के मामले में भाई-बहन गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र में मकान के विवाद में पिता द्वारा की गई जवान बेटे की हत्या के मामले में भाई-बहन को आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हसनगंज इलाके में बांस मंडी इलाके में 19 फरवरी को कल्लू और उसके बेटे हलीम के बीच मकान को खाली करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात बढ़ने पर गुस्साए कल्लू ने 35 वर्षीय पुत्र पर सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया था,जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में हसील की पत्नी ने परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई फरहान और बहन खुशबू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली। गिरफ्तार आरेपियों को जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button