लखनऊ, नोटबंदी को लेकर आगामी 29 नवम्बर को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लखनऊ के 1090 चौराहे पर धरना प्रदर्शन करेंगी। जिसमें बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेसके नेता मौजूद रहेंगे।
ये बात टीएमसी के राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से लागू किया गया, वह बेहद दुखद है। बिना तैयारी के साथ लिये गये इस फैसले से देश की आम जनता को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके खिलाफ आगामी 29 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस लखनऊ में धरना देगी। जिसमें तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी और वह कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगी। उन्होंने बताया कि धरने की तैयारियों के मद्देनजर वे 28 नवंबर को राजधानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। धरना लखनऊ के 1090 चौराहे पर प्रस्तावित है। नोट बंदी के खिलाफ ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था, जिसमें 200 से ज्यादा सांसदों ने हिस्सा लिया था।